सरकार जनता से जुड़े हर मुद्दे के समाधान हेतु प्रतिबद्ध-सकीना इत्तू

श्रीनगर 28 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने श्रीनगर जिले के हजरतबल निर्वाचन क्षेत्र का व्यापक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक महत्व के कई संस्थानों का निरीक्षण किया।

हजरतबल में उप जिला अस्पताल, हब्बाक, सरकारी मध्य विद्यालय हब्बाक, एनटीपीएचसी ज़कुरा और सरकारी स्कूल ज़कुरा जैसे कई प्रमुख स्वास्थ्य और शैक्षणिक संस्थानों के दौरे का उद्देश्य इन सार्वजनिक संस्थानों की स्थिति का आकलन करना और आगे के सुधार हेतु मौके पर प्रतिक्रिया इकट्ठा करना था। एसडीएच ज़कुरा में मंत्री ने सुविधा का विस्तृत निरीक्षण किया और बुनियादी ढांचे, रोगी देखभाल सुविधाओं और चिकित्सा उपकरणों का मूल्यांकन किया। उन्होंने डॉक्टरों, नर्सों और तकनीशियनों सहित चिकित्सा कर्मचारियों से उनकी चिंताओं और आवश्यकताओं को समझने के लिए बातचीत की। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सा कर्मचारियों ने मंत्री को सुविधा में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी दी और अस्पताल से संबंधित कई मामलों पर हस्तक्षेप पर भी प्रकाश डाला।

उन्होंने अस्पताल के अतिरिक्त ब्लॉक के निर्माण में रुकावट के मुद्दे पर भी चर्चा की। मंत्री ने डीसी श्रीनगर और वीसी एलसीएमए को अन्य हितधारकों के साथ समन्वय में मुद्दों को सुलझाने और परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए जल्द से जल्द काम फिर से शुरू करने का निर्देश दिया। अस्पताल के दौरे के मौके पर मंत्री ने स्थानीय लोगों की सभा को भी संबोधित किया।

संबोधन के दौरान सकीना इत्तू ने सभी नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। सकीना ने कहा हमारी सरकार लोगों की और लोगों के लिए है और हम जनता से जुड़े हर मुद्दे का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंत्री ने अपने संबोधन में स्थानीय लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि उप जिला अस्पताल के कामकाज में किसी भी कमी को तुरंत दूर किया जाएगा। सभा को संबोधित करते हुए हजरतबल के विधायक सलमान अली सागर ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार लोगों की शिकायतों और मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंत्री के संज्ञान में हजरतबल निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कई मुद्दे भी लाए।

इसके बाद मंत्री ने सरकारी मध्य विद्यालय हब्बाक का दौरा किया और संस्थान के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने स्कूल प्रशासन के साथ बातचीत की और संस्थान की आवश्यकताओं के बारे में उनसे प्रत्यक्ष तौर पर जानकारी ली।

मौके पर मंत्री ने स्कूल शिक्षा निदेशक को स्कूल को अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश मौके पर ही दिये। उन्होंने अधिकारियों को स्कूल भवन के तत्काल नवीनीकरण के भी निर्देश दिये।

बाद में मंत्री ने मिनी मैटरनिटी सेंटर ज़कुरा, एनटीपीएचसी ज़कुरा और सरकारी स्कूल ज़कुरा का भी निरीक्षण किया। मंत्री ने बंद पड़े मिनी मैटरनिटी सेंटर पर नाराजगी व्यक्त की और स्वास्थ्य अधिकारियों को केंद्र में सेवाओं को तत्काल फिर से शुरू करने का निर्देश दिया क्योंकि यह गांदरबल सहित बड़े क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करता है। उन्होंने भवन के नवीनीकरण के साथ-साथ केंद्र में कर्मचारियों की तैनाती के भी निर्देश दिए।

मंत्री ने एनटीपीएचसी जकुरा में एक चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिक स्टाफ की तैनाती के भी निर्देश दिए। उन्होंने सरकारी स्कूल जकुरा को उच्च माध्यमिक स्तर पर अपग्रेड करने की प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए।

विधायक, हजरतबल सलमान अली सागर, उपायुक्त श्रीनगर, डॉ. बिलाल मोहिउद्दीन भट्ट, पिं्रसिपल जीएमसी श्रीनगर, वीसी एलएमए, निदेशक स्कूल शिक्षा कश्मीर, निदेशक स्वास्थ्य सेवा कश्मीर और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दौरे के दौरान मंत्री के साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर