कम परीक्षाफल वाले हाईस्कूल और इण्टर कालेज पिछले दो साला का करें आकलन

गोपेश्वर, 24 सितम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने मंगलवार को शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और महिला व बाल विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षाधिकारी को परिषदीय परीक्षा में जनपद के सबसे कम परीक्षा फल वाले चार हाईस्कूलों व चार इण्टर कालेजों के उन कारणों का पता करने के निर्देश दिए जिससे उनका परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा।

बैठक में हाईस्कूल में कम परीक्षाफल में राजकीय इंटर कालेज रोहिडा, पोखरी, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरपाणी और जोशीमठ तथा इण्टर में कम परीक्षाफल में आदर्श विद्या मन्दिर गोपेश्वर, राजकीय इंटर कालेज सितेल, जोशीमठ और रोहिडा शामिल है। जिलाधिकारी ने इन विद्यालयों के पिछले दो सालों के परीक्षाफल का आंकलन करने को कहा।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम की ओर से बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण किया जाए। जिन बच्चों में कोई चिकित्सीय परामर्श की आवश्यकता है, सर्जरी की आवश्यकता है। उसका निरंतर फोलोअप करके उस समस्या का निराकरण करवाया जाए।

उन्होंने बाल विकास विभाग को निर्देशित किया बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना के तहत समस्त बालिका इण्टर कालेजों एवं विद्यालयों में एनीमिया की जांच के लिए कैम्प लगाए जाएं और मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर एक विस्तृत प्लान बनाते हुए क्रियानवयन करने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

   

सम्बंधित खबर