जेडीए ने फिर शुरू की आमजन को जाम से बचाने की कवायद, दो एलीवेटेड सहित ओवरब्रिज बनाने का भेजा प्रस्ताव

जयपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण ने राजधानी जयपुर में एक बार फिर आमजन को जाम से बचाने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए जेडीए ने दो एलीवेटेड और ओवरब्रिज सहित अन्य प्रस्ताव सरकार को भेजे है। अगर इनकों मंजूरी मिलती है तो आमजन को काफी राहत मिलेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल दो नई एलिवेटेड रोड बनाने की प्लानिंग की जा रही है। इसमें एक एलिवेटेड रोड मालवीय नगर-जगतपुरा के बीच बनाया जाएगा, दूसरा झोटवाड़ा आरओबी से दादा का फाटक आरओबी के बीच बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। इनके अलावा जेएलएन मार्ग पर एक फ्लाइओवर और जयपुर शहर में दो अलग-अलग जगहों पर दुपहिया वाहन चालकों को रोड क्रॉस करवाने के लिए सड़क ओवरब्रिज का निर्माण भी करवाने की योजना है।

सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले मुख्यमंत्री के समक्ष जयपुर में आगामी वित्तवर्ष 2025-26 में विकास कार्य शुरू करने का मसौदा रखा गया। उसमें जेडीए की तरफ से कई प्रस्ताव रखे गए। जेडीए ने जगतपुरा आरओबी के पास से एलिवेटेड रोड बनाने की योजना बनाई है। जो बालाजी तिराहा होकर अपेक्स सर्किल को क्रॉस करके बनाने की योजना पेश की। इस एलिवेटेड रोड पर करीब 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च होने का अनुमान जताया है। वर्तमान में सुबह-शाम अपेक्स सर्किल से जगतपुरा आरओबी तक बहुत ज्यादा ट्रैफिक रहता है। जगतपुरा एरिया में बढ़ती आबादी के साथ-साथ शिवदासपुरा-बीलवा जाने वाले लोग महल रोड होते हुए इसी रोड से होकर गुजरते है। इस कारण बालाजी तिराहे और अपेक्स सर्किल पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम रहता है। झोटवाड़ा आरओबी से दादी का फाटक आरओबी तक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है। इस रोड पर चौड़ाई कम होने और ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण जेडीए अब यहां एलिवेटेड रोड बनाने की प्लानिंग कर रहा है। इस पर करीब 65 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान जताया है। इन दोनों की आरओबी की जल्द ही डीपीआर बनाने का काम शुरू करवाया जाएगा।

जेएलएन मार्ग पर ओटीएस चौराहे पर हर समय लगने वाले ट्रैफिक जाम को देखते हुए पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने यहां फ्लाइओवर (केबिल ब्रिज) बनाने और यहां रोटरी बनाकर इस चौराहे को सिग्नल फ्री बनाने की योजना तैयार की थी। इसकी डीपीआर बनाने के बाद इसके टेंडर भी किए थे और ये प्रोजेक्ट उस समय करीब 150 करोड़ रुपये का था। बाद में इसकी टेंडर प्रक्रिया को रोक दिया। अब वापस नई सरकार में इस जगह फ्लाइओवर बनाने की योजना तैयार की जा रही है। करीब 80 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाइओवर बनाने की योजना प्रस्तावित की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर