महाराष्ट्र में 1 लाख 94 हजार विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे : चंद्रशेखर बावनकुले

मुंबई, 03 फरवरी (हि.स.)। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में 1 लाख 94 हजार विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। इस संबंध में सरकार ने आज शासनादेश जारी कर दिया है।

बावनकुले ने बताया कि नए शासनादेश के अनुसार अब हर पांच सौ मतदाताओं के पीछे एक कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जबकि इससे पहले प्रत्येक 1000 मतदाताओं के पीछे एक विशेष कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया जाता था।

बावनकुले ने कहा कि नए विशेष कार्यकारी अधिकारियों को प्रत्येक जिले की चयन समिति के माध्यम से नियुक्त किया जाएगा। विशेष कार्यकारी अधिकारी सरकार की विभिन्न योजनाओं में एक सहयोगी के रूप में काम करेंगे। प्रशासन और पुलिस के बीच समन्वय करेंगे। एक विशेष कार्यकारी अधिकारी होने के लिए, कम से कम दसवीं पास होना जरूरी है और उम्र 25 वर्ष से अधिक और 65 से कम होनी चाहिए।

बावनकुले ने कहा कि एक विशेष कार्यकारी अधिकारी का चयन करने के लिए, राजस्व मंत्री के अध्यक्ष के पास संरक्षक मंत्री और कलेक्टर की एक समिति गठित की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर