जनवरी में हो सकते हैं हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने किया ऐलान
चंडीगढ़, 5 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के आम चुनाव जनवरी माह में करवाने के लिए सभी तैयारी तेजी से की जा
रही हैं। कमेटी के लिए चालीस वार्ड बनाये गए हैं तथा लगभग दो लाख 84 हजार सिखों ने इस चुनाव के लिए मतदाता सूची में अपने नाम पंजीकृत करवाए हैं।
हरियाणा के गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त न्यायमूर्ति एचएस भल्ला ने मंगलवार काे चंडीगढ़ में एक बयान जारी कर बताया कि कोई भी पात्र व्यक्ति जो आज तक हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की मतदाता सूची में अपना नाम मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं करवा पाया है, वह अब भी उक्त कमेटी की मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवा सकता है। मतदाता सूची में नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन (इस कार्यालय द्वारा चुनाव कार्यक्रम जारी होने तक ) संबंधित वार्ड के संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है तथा उसके बाद चुनाव संपन्न होने तक आवेदन संबंधित उपायुक्त को प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव कार्यक्रम जनवरी, 2025 माह में आयोजित किए जाने की संभावना है तथा चुनाव की सही तारीख की घोषणा चुनाव कार्यक्रम जारी करते समय की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा