
नई दिल्ली, 7 मई (हि.स.)। शाहदरा जिले के राम नगर इलाके में मंगलवार दोपहर एक सुनार ने अपनी दुकान में पत्नी, सालों व उनके ड्राइवर पर फरसे से जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि पत्नी को जान से मारने की धमकी देने पर महिला के घर वाले आरोपित से बातचीत करने आए थे। मगर उसने गुस्से में आकर फरसा निकालकर चार लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। बीच-बचाव करने में आरोपित के पिता भी घायल हो गए। फिलहाल मानसरोवर पार्क थाना पुलिस ने महिला के बयान पर आरोपित के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, 33 वर्षीय सोनम वर्मा शाहदरा के राम नगर में रहती हैं।
30 नवंबर 2012 को उनकी शादी यहां रहने वाले अमन वर्मा से हुई थी। दंपति के दो बेटे हैं। अमन इसी घर के ग्राउंड फ्लोर पर सुनार की दुकान चलाते हैं। सोनम का आरोप है कि शादी के बाद से ही अमन दहेज को लेकर सोनम के साथ मारपीट करने लगा था। सास, ससुर और देवर भी उसका साथ देते थे। लोक-लाज के कारण सोनम ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी। हालांकि, कुछ दिन पहले सोनम ने अपने घरवालों को इस सबके बारे में बता दिया था। क्योंकि अब अमन लगातार सोनम को जान से मारने की धमकी दे रहा था।
दहेज प्रताड़ना के बारे में पूछा तो सोनम ने अपने भाई को अपने साथ हो रही ज्यादती और दहेज प्रताड़ना के बारें में बता दिया। इसके चलते मंगलवार दोपहर को सोनम के दो भाई राहुल, पिंकल, मां मीना वर्मा, ताई लज्जा वर्मा सोनम के घर आ गए थे। उनके साथ ड्राइवर मोहित शर्मा भी था। अमन ने सभी को अपनी दुकान में बुला लिया। वह लोग सोनम के साथ मारपीट करने और उसे जान से मारने की धमकी देने के बारे में पूछने लगे तो वह आग बबूला हो गया।
वह बाहर से फरसा लेकर आया और राहुल की गर्दन व पेट पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने पिंकल और सोनम पर भी वार किया। इससे दोनों के हाथ में चोट आई। मोहित पर भी हमला किया। बीच-बचाव में सोनम के ससुर भी घायल हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घायलों का मेडिकल हुआ। मौके पर क्राइम व एफएसएल टीम को बुलाया गया। सोनम के बयान पर पुलिस ने अमन के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी