शिवसेना नेता कमलेश राय 50 लाख रुपये की रंगदारी मामले में गिरफ्तार

मुंबई, 02 अगस्त (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना के नेता कमलेश राय को मुंबई पुलिस ने 50 लाख रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस मामले की छानबीन एमआईडीसी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इसकी छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कमलेश राय के खिलाफ एक निर्माण परियोजना के ठेकेदार से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस मामले की जांच में पता चला कि राय ने पहले चरण में 8 लाख रुपये लिए थे। शुक्रवार शाम को कमलेश राय जब दूसरे चरण के 5 लाख रुपये ले रहे थे, उस समय पुलिस ने जाल बिछाकर राय को रंगे हाथों पकड़ गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल कमलेश राय शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक हैं। उनके खिलाफ पहले भी विवादास्पद मामलों को लेकर शिकायतें मिली थीं। अब उन्हें सीधे जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। मामले की आगे की जाँच जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस मामले में कोई और भी शामिल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर