शिरडी में एक भिखारी ने किया इसरो का पूर्व अधिकारी होने का दावा
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

मुंबई, 09 अप्रैल (हि.स.)। अहिल्यानगर जिले के शिरडी में एक भिखारी ने खुद को इसरो का पूर्व अधिकारी होने का दावा किया है। उस भिखारी ने पुलिस से यह भी कहा है कि वह चंद्रयान मिशन का हिस्सा रह चुका है। उसकी धाराप्रवाह अंग्रेजी सुनकर जांच कर रहे पुलिस अधिकारी भी आश्चर्यचकित हैं। पुलिस ने उस भिखारी को फिर से भीख न मांगने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है, जबकि अन्य भिखारियों से पूछताछ की जा रही है।
शिरडी उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिरीष वामने ने बुधवार को मीडिया को बताया कि शिरडी में बढ़ रहे भिखारियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया था। इसके तहत 50 से अधिक भिखारियों को हिरासत में लिया गया। इनमें से एक 60 वर्षीय केएस नारायण नामक व्यक्ति को जब हिरासत में लिया गया तो उसने दावा किया कि वह इसरो में काम करता था। केएस नारायण ने पुलिस को बताया कि वे 2008 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद नियमित रूप से शिरडी आते हैं। इसी दौरान नासिक में उनके पैसे चोरी हो गए थे, तब से वे आर्थिक तंगी के शिकार हो गए और साईभक्तों से भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं।
पुलिस ने केएस नारायण के दावे की पुष्टि नहीं की, लेकिन लिखित बयान लेने के बाद पुलिस ने उसे इस शर्त पर रिहा कर दिया कि वह दोबारा ऐसा कृत्य नहीं करेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव