बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए शिवसैनिकों ने प्रधानमंत्री से की सैन्य कार्यवाही की मांग

मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना शिंदे गुट मुरादाबाद के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू अल्पसंख्यकों पर किये जा रहे हिंसक हमलों को रूकवाने के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन। शिवसैनिकों ने बांग्लादेश के हिंदुओं की रक्षा के लिए प्रधानमंत्री से सैन्य कार्यवाही की मांग की।

शिवसेना शिंदे गुट के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने इस मौके पर कहा कि बांग्लादेश में आन्दोलन के नाम पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा हैं। लगातार उन पर हो रहे हमले हो रहे हैं। गुड्डू सैनी ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के नाम हिंसा का जो नंगा नाच हो रहा है। उसके शिकार अल्पसंख्यक हिंदू हो रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम न तो बांग्लादेश की आर्मी एवं न ही वहां की पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। बांग्लादेशी हिंदुओं को निशाना बनाकर उनकी हत्याएं दंगाईयों द्वारा खुलेआम की जा रही है तथा घरों एवं मंदिरों में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की जा रही है। उन्होंने भारत सरकार से सैन्य एक्शन लेते हुए प्रभावी एवं ठोस कार्यवाही की मांग की।

इस दौरान राज्य सचिव बाबा कुशल सिंह, महानगर प्रमुख मुरादाबाद मनोज कुमार, पुष्पा सिरोही, विनोद कुमार सिरोही, राकेश कुमार प्रजापति, मो. कासिम, कपिल देव, लालाराम आवातर सागर, समरपाल सिंह, राजेन्द्र कश्यप, तिलक सैनी, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार, ओम प्रकाश सैनी, विमल, प्रमोद कुमार, मतीन खान, मंगलेश सैनी, रिंकू पाल अनिल प्रजापति राजवीर सैनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर