शिवसेना ने बढ़ाया बेरोजगार युवाओं के लिए मदद का हाथ

जम्मू 09 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई ने प्लेसमेंट तथा शिकायत व सहायता सुविधाओं को लेकर गुरूवार को पार्टी की वैबसाइट लांच की गई।

जम्मू प्रैस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने उक्त सुविधाओं को लेकर शिवसेनाजेके-इन नाम की वेबसाइट को लांच किया। साहनी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बढ़ती बेरोज़गारी गहरी चिंता का विषय है । आज हम लक्षद्वीप व अंडमान निकोबार के बाद बेरोजगारी के मामले में सबसे अगले पायदान पर है। जम्मू और कश्मीर की कुल बेरोजगारी दर 11.8 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है। सन 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार 15 से 29 वर्ष के बीच के 32 प्रतिशत युवा बेरोजगार हैं। साहनी ने कहा उनका यह प्रयास काफी हद तक बेरोज़गारी पर अंकुश लगाने का काम करेगा ।

साहनी ने कहा कि कॉरपोरेट व इंडस्ट्री जगत की जरूरतों को मिले आवेदनों से पूरा किया जाएगा। यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क होगी। इसके साथ ही वेबसाइट पर जन मुद्दो, शिकायतों व सहायता सुविधा भी दी गई है। आप किसी भी सरकारी व निजि विभागों के खिलाफ अपनी जायज़ शिकायतों को वैबसाइट के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं। जिन्हें हल करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। शिकायतकर्ता चाहे तो उसका नाम व पहचान पूरी तरह से गुप्त रखी जाएगी। साहनी ने युवाओं व जनता से सेवा का मौका देने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से वेबसाइट को अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इस मौके पर मिनाक्षी छिब्बर, भारत महाजन, विकास बख्शी, बलवंत सिंह, संजीव कोहली, राज सिंह, राजेश ज़डयाल, रोहन मलवाल उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर