नई दिल्ली, 9 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम जिले के अशोक विहार थाना पुलिस ने एक घर में हुई बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक महिला चोर और एक ज्वेलर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के सोने के गहनाें में से एक सोने का लॉकेट और एक जोड़ी सोने की बालियां बरामद की हैं। गिरफ्तार महिला आरोपित घर में नौकरानी का काम करती थी और ज्वेलर के साथ मिलकर चोरी के गहनों को बेचकर आसान पैसे कमाने की फिराक में थी। उत्तरपश्चिमजिलेकेपुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने रविवार काे बताया कि अशोक विहार फेज-1 के रहने वाले शिकायतकर्ता निपुन नरूला ने बताया कि 10 अक्तूबर को उनकी मां ने देखा कि उनके दो सोने के कंगन गायब हैं। पहले उन्हें लगा कि शायद कहीं रखकर भूल गई हों, लेकिन जब 25 अक्तूबर की रात दिवाली के मौके पर घर की पूरी जांच की गई तो पता चला कि 10 सोने के सिक्के, एक मंगलसूत्र, एक सोने की चेन के साथ लॉकेट और एक नेकलेस भी गायब है।
निपुन ने बताया कि उनके घर में चार घरेलू सहायिकाएं काम करती हैं। इनमें से एक नौकरानी रानी नूर बानो है, जो जहांगीरपुरी इलाके की रहने वाली है। उसने 31 अक्टूबर से अचानक काम पर आना बंद कर दिया और फोन भी बंद कर लिया। शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना अशोक विहार में मामला दर्ज किया गया और इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार की अगुवाई में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई और मुखबिरों को सक्रिय किया गया। इस बीच पुलिस को सुराग मिला कि आरोपित महिला नूर बानो गाजियाबाद के फरुखनगर स्थित असलतपुर में छिपी हुई है। छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल की और बताया कि उसने चोरी किए गए गहनों को जहांगीरपुरी निवासी ज्वेलर हसन अली को बेच दिया था। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर छापेमारी कर ज्वेलर हसन अली को भी गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी के एक लॉकेट और एक जोड़ी सोने की बालियां बरामद कर लीं।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपित आसानी से पैसे कमाने और आलीशान जीवनशैली बनाए रखने के लिए इस तरह की वारदातें करने लगे थे। फिलहाल आरोपित महिला का पति, जो चोरी में शामिल था, फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी



