मालदा, 26 नवंबर (हि.स.)। मालदा में मंगलवार देर रात एक पापड़ विक्रेता की घर लौटते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना कालियाचक थाना अंतर्गत जालालपुर ग्राम पंचायत के लतीफपुर के पास निचेरकांदी इलाके की है। मृतक का नाम आजहर अली है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात करीब 9 बजे आजहर अली एक जलसे से पापड़ बेचकर साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह 12 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जदुपुर की ओर बढ़ रहे थे, सड़क किनारे घात लगाए बैठे कुछ बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि बदमाशों ने उनके पैसों और साइकिल को लूटने का प्रयास किया। जब अजहर ने भागने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उनके सिर पर गोली मार दी। घटनास्थल पर ही वह लहूलुहान होकर गिर पड़े। बदमाश उनका पैसा और साइकिल लूटकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने आजहर अली को मृत घोषित कर दिया। कालियाचक थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपराधियों ने आजहर अली की राह रोककर उनसे पैसे छीने। जब उसने विरोध किया और भागने की कोशिश की, तो बदमाशों ने गोली मार दी। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने रात के समय पुलिस की पेट्रोलिंग पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस होने के बावजूद जदुपुर और जालालपुर के बीच हर रात लूटपाट की घटनाएं होती रहती हैं। आरोप है कि नीचेर्कादी इलाके में शाम ढलते ही बदमाश जमा होकर राहगीरों, बाइक सवारों और कार चालकों को निशाना बनाते हैं। कई बार शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



