मुलायम सिंह यादव के नाम पर सदन में जो हुआ, नहीं होना चाहिए था : सतीश महाना
- Admin Admin
- Feb 25, 2025
लखनऊ, 25 फरवरी(हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधानसभा में स्पीकर सतीश महाना ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कल विधानसभा में मुलायम सिंह यादव के नाम पर सदन में जो हुआ, नहीं होना चाहिए था। विधानसभा चलाने की ज़िम्मेदारी सरकार की भी है और विपक्ष की भी पूरी जिम्मेदारी है।
बता दें कि, सोमवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एक प्रश्न का उत्तर देते वक्त समाजवादी पार्टी के संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव पर टिप्पणी की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह का सम्मान करते हो, हर बात मानते हो तो क्या यह भी मानोगें कि लड़कों से गलती हो जाती है। इस टिप्पणी के बाद सदन में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने हंगामा किया और जिसमें स्पीकर सतीश महाना को सख्त रूख अपनाना पड़ा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



