सिलीगुड़ी में चार दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी 23 जनवरी से

सिलीगुड़ी, 20 जनवरी (हि.स.)। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सिलीगुड़ी विधान मार्केट व्यापारी समिति की ओर से पुष्प प्रदर्शनी मेला आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष यह मेला अपने 26वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

मंगलवार को एक पत्रकार सम्मेलन में आयोजकों ने मेले के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। आयोजकों के अनुसार, यह पुष्प प्रदर्शनी मेला 23 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होगा।

मेले में विभिन्न रंगों और प्रजातियों के फूलों की आकर्षक प्रदर्शनी दर्शकों को लुभाएगी। साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा, जिनमें चयनित प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा मेले के प्रमुख आकर्षणों में चित्रांकन प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर तथा कई सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल है।

आयोजकों को उम्मीद है कि नेताजी के आदर्शों को स्मरण करते हुए यह पुष्प प्रदर्शनी मेला शहरवासियों में उत्साह और देशभक्ति की भावना को और मजबूत करेगा तथा हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति दर्ज होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर