सिलीगुड़ी, 13 दिसंबर (हि.स)। एनजेपी थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को आग्नेयास्त्र के साथ शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के 34 नंबर वार्ड स्थित मोड़ बाजार रेलवे क्वार्टर इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम मोहम्मद अनवर है। वह सिलीगुड़ी के झंकार मोड़ संलग्न ग्वाला बस्ती का निवासी है।पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर एनजेपी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध आग्नेयास्त्र लेकर मोड़ बाजार रेलवे क्वार्टर इलाके में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। प्राथमिक पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह आग्नेयास्त्र को बेचने के उद्देश्य से इलाके में आया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को कल जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



