(अपडेट) मौसम में बदलाव से पारे आ रहा उतार-चढ़ाव, दस शहरों में गुलाबी सर्दी

-जयपुर के पारे में आया हल्का उछाल, माउंट आबू-बारां की रात सबसे सर्द

जयपुर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के मौसम में आ रहे बदमाश से पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। आसमान में कभी बादल तो कभी साफ नजर आ रहा है। प्रदेश के 10 शहरों का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.6 और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फलौदी में 27 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर के पारे में शुक्रवार को उछाल देखने को मिला। जयपुर का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया। माउंट आबू और बारां के अंता की रात सबसे सर्द रही।

मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, डबोक, चूरू, बारां के अंता, संगरिया, फतेहपुर और माउंट आबू का रात का पारा 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 50 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। आगामी समय में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी। माउंट आबू का 14 और बारां के अंता का न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर