
नाहन, 17 अप्रैल (हि.स.)। राजकीय शमशेर वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय नाहन में विद्यालय प्रबंधन समिति के नए अध्यक्ष और विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से शशि बाला को एसएमसी का नया अध्यक्ष चुना गया। इसके साथ ही अन्य सदस्यों का भी चयन किया गया जो आगामी वर्ष में विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यों में सहयोग करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार चौहान ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि हमें आशा है कि एसएमसी की नई टीम विद्यालय के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएगी और बच्चों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर