चलती ट्रेन से धुआं निकलने से दहशत, सेवड़ाफुली स्टेशन के पास रुकी हावड़ा-बैंडेल लोकल

हुगली, 22 अगस्त (हि.स.)। शुक्रवार सुबह अप हावड़ा-बैंडेल लोकल ट्रेन से अचानक धुआं निकलने लगा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। घटना सेवड़ाफुली स्टेशन से ट्रेन निकलने के तुरंत बाद हुई। अफरातफरी के बीच ट्रेन करीब 45 मिनट तक वहीं खड़ी रही।

स्थानीय सूत्रों और पुलिस के अनुसार, 37825 अप हावड़ा-बैंडेल लोकल सुबह करीब 11 बजे सेवड़ाफुली स्टेशन से निकली थी। कुछ ही दूरी तय करने के बाद ट्रेन अचानक रुक गई और उसके नीचे से काला धुआं निकलने लगा। यात्रियों में यह अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है।

रेलवे की तकनीकी टीम ने जांच कर स्पष्ट किया कि ब्रेक-शू अचानक फंस जाने से धुआं निकल रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस और रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य किया। उसके बाद ट्रेन को फिर से बैंडेल की ओर रवाना कर दिया गया।

करीब तीन-चौथाई घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन सामान्य रूप से अपनी मंजिल की ओर बढ़ सकी। हालांकि, इस दौरान यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर