पांवटा साहिब में तीसरी बार किंग कोबरा का रेस्क्यू किया

नाहन, 26 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब के कोटड़ी व्यास गांव में एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया जब तीसरी बार उसी स्थान पर एक विशाल किंग कोबरा दिखाई दिया। गांववासियों ने तुरंत स्नेक मैन के नाम से मशहूर भूपिंदर सिंह को इसकी सूचना दी। भूपिंदर सिंह ने अपनी विशेषज्ञता का परिचय देते हुए इस जहरीले सांप को बिना किसी जोखिम के सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया।

यह घटना इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि इससे पहले वन विभाग की टीम ने इसी किंग कोबरा को रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह फिर से उसी स्थान पर लौट आया। यह तीसरी बार था जब इस सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा गया। इस घटनाक्रम से गांव के लोग भयभीत हैं और उनकी चिंता यह है कि कहीं यह सांप फिर से वापस न आ जाए।

भूपिंदर सिंह जो अपनी साहसिकता और सांपों के रेस्क्यू के लिए प्रसिद्ध हैं, ने इस बार भी बिना किसी डर के किंग कोबरा को पकड़कर उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उनकी बहादुरी के लिए गांववाले उनकी सराहना कर रहे हैं। भूपिंदर सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी से सांप को पकड़ा।

गांव के लोगों ने प्रशासन और वन विभाग से अपील की है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाए। बार-बार सांप के गांव में आने से बच्चों और बुजुर्गों में डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर सांप को सही स्थान पर नहीं छोड़ा गया तो यह फिर लौट सकता है और किसी अप्रिय घटना का कारण बन सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर