रोहतांग में बर्फबारी में फंसे एक हजार से अधिक वाहन सुरक्षित निकाले

बर्फबारी के बीच

कुल्लू, 24 दिसंबर (हि.स.)। कुल्लू और लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। पर्यटन स्थल रोहतांग और सीसु की ओर गए सैकड़ों पर्यटक बर्फबारी के कारण रातभर फंसे रहे। पुलिस और प्रशासन के लिए उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाना एक बड़ी चुनौती साबित हुआ है।

रविवार को रोहतांग और आसपास की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने निकले पर्यटक मौसम की अचानक करवट से मुश्किल में पड़ गए। भारी बर्फबारी के कारण एक हजार से अधिक वाहन बीच रास्ते में फंस गए। फिसलन और भारी बर्फ के कारण वाहनों का आवागमन पूरी तरह रुक गया।

लाहौल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी और मनाली के डीएसपी क्षमादत्त शर्मा ने अपने-अपने दलों के साथ मौके पर मोर्चा संभाला। पुलिस ने रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। करीब 5000 पर्यटकों को बचाने के लिए पुलिसकर्मियों ने फिसलन भरी सड़कों पर लकड़ी का बुरादा और मिट्टी डालकर आवाजाही सुगम बनाई।

कई वाहन बर्फ में फंस गए थे, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

पुलिस अधीक्षक कुल्लू, डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि यह ऑपरेशन रातभर चलता रहा। उन्होंने कहा कि एक हजार से अधिक वाहनों को सुरक्षित निकालकर पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया।

बर्फबारी के कारण ओट-लुहरी एनएच-305 और उससे सटे कई अन्य सड़क मार्ग भी अवरुद्ध हो गए हैं। प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से मौसम की स्थिति को देखते हुए सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह

   

सम्बंधित खबर