हरिद्वार, 1 दिसंबर (हि.स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने दरोगाओं का स्थानांतरण किया है। जनपद में कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए एसएसपी ने चार दरोगा को उनके वर्तमान तैनाती स्थल से हटाकर अन्य जगह तैनात किया है।
पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक आशीष भट्ट को पुलिस लाइन से हटाकर कोतवाली लक्सर में तैनात किया है। वहीं उप निरीक्षक राजीव उनियाल को पुलिस लाइन से कोतवाली रुड़की भेजा गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक राम बहादुर को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर तथा उप निरीक्षक नरेंद्र रावत को कोतवाली नगर से कार्यालय यातायात हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है। जबकि सब-इंस्पेक्टर राकेश का कोतवाली रुड़की किया गया स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला