नई दिल्ली, 13 अक्टूबर (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ग्रेटर कैलाश हत्याकांड मामले में वांछित शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। ये मुठभेड़ नरेला इलाके में हुई। मुठभेड़ में लारेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर मधुर उर्फ अयान को गोली लगी है। पुलिस और शूटर के बीच करीब 11 राउंड गोलियां चलीं। मधुर उर्फ अयान ने ग्रेटर कैलाश इलाके में नादिर शाह नाम के व्यक्ति की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात 08:56 बजे स्पेशल सेल/एनडीआर की एक टीम ने लॉरेंस बिश्नोई-हाशिम बाबा गिरोह के एक वांछित शार्पशूटर मधुर उर्फ अयान को न्यू नरेला-बवाना रोड, दिल्ली से हाउसिंग कॉम्प्लेक्स जी2/जी6 की ओर जाने वाली रोड पर मुठभेड़ के बाद दबाेचा। इस मुठभेड़ में आरोपित मधुर के दाहिने पैर के घुटने और बाएं पैर के टखने में गोली लगी है। आरोपित द्वारा चलाई गई गोली एसआई आदेश कुमार द्वारा पहने गए बुलेट प्रूफ जैकेट में भी लगी। इस गोलीबारी के दौरान कुल 11 राउंड फायर किए गए। आरोपित मधुर द्वारा 5 राउंड और जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा 6 राउंड फायर किए गए। आऱोपित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित मधुर ने 12 सितंबर की रात को अपने जिम के सामने नादिर शाह नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से आरोपित फरार चल रहा था। इस संबंध में ग्रेटर कैलाश थाना पुलिस ने केस दर्ज किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी