सहयोग मंडी के विशेष खिलाड़ियों ने इटली में जीते तीन गोल्ड मेडल, चार रजत पदक
- Admin Admin
- Mar 15, 2025

मंडी, 15 मार्च (हि.स.)। सात मार्च से इटली में चल रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स 2025 में मंडी के नागचला स्थित विशेष बच्चों के स्कूल के खिलाड़ियों ने तीन गोल्ड व चार रजत पदक हासिल किए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए विशेष बच्चों की कोच गीता पुरोहित ने बताया कि सहयोग स्पैशल बच्चों के स्कूल नागचला बल्ह घाटी मंडी के तीन महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें स्नो बोर्ड की प्रतिस्पर्धा में भारती और अलपाइन स्कीइंग में राधा व निर्मला ने हिस्सा लिया। स्नो बोर्ड की प्रतिस्पर्धा में भारती ने दो स्वर्ण पदक, राधा ने अल्पाइन किंग के मुकाबले में तीन रजत पदक व निर्मला ने एक गोल्ड व एक रजत पदक हासिल किया।
गीता पुरोहित ने बताया कि सहयोग स्कूल के चार खिलाड़ी इससे पहले भी अंतर्राषट्रीय स्तर पर होने वाले स्पैशल ओलंपिक गेम्स में 4 कांस्य व दो रजत पदक हासिल कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि ये तीनों पदक विजेता खिलाड़ी 18 मार्च को इटली से नागचला मंडी पहुंचेगे जहां इनका भव्य स्वागत किया जाएगा।
संस्था के संचालक डॉ एन के शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऐसा प्रदर्शन किया जाना सहयोग संस्था के साथ साथ मंडी जिले व प्रदेश के लिए गर्व का प्रश्न है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा