शिवसेना यूबीटी के नेता वैभव नाइक और उनकी पत्नी को एसीबी का नोटिस
- Admin Admin
- Feb 04, 2025
मुंबई, 04 फरवरी (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के नेता और पूर्व विधायक वैभव नाइक और उनकी पत्नी स्नेहा नाइक को मंगलवार को संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग(एसीबी) ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में इन दोनों को 11 फरवरी को रत्नागिरी एसीबी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
रत्नागिरी के भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के पुलिस उपाधीक्षक अविनाश पाटिल ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति मामले में रत्नागिरी एसीबी की टीम वैभव नाइक और उनकी पत्नी की जांच तीन साल पहले से कर रही है। इस संबंध में एसीबी ने इन दोनों से 5 दिसंबर, 2022 को पूछताछ की थी। उस समय एसीबी ने वैभव नाइक को उनकी संपत्ति के कुछ दस्तावेज कार्यालय में प्रस्तुत करने को कहा था। अब तक कागजात दाखिल न होने की वजह से एसीबी ने आज फिर से नोटिस जारी करते हुए दोनों को दस्तावेज के साथ 11 फरवरी को उपस्थित होने के लिए सूचित किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव