सांगली जिले में एसटी बस गहरे कुएं में गिरते-गिरते बची, १७ यात्री मामूली घायल
- Admin Admin
- Jun 17, 2025

मुंबई, 17 जून (हि.स.)। सांगली के तासगांव तहसील के येलवी में राज्य परिवहन निगम (एसटी) बस मंगलवार को गहरे कुएं में गिरते-गिरते बची, इससे बस के 31 यात्री बाल-बाल बच गए हैं। इस घटना में १७ यात्री मामूली घायल हो गए हैं, जिनका प्राथमिक इलाज तासगांव सरकारी अस्पताल में किया गया।
पुलिस के अनुसार आज दोपहर में एसटी बस चिंचवाड़-तासगांव से 31 यात्रियों को लेकर पुणे के वल्लभनगर से जा रही थी। येलवी इलाके में सामने से आ रहे दोपहिया सवार को बचाने के दौरान बस चालक का नियंत्रण खो गया और बस सड़क से नीचे खेत में उतर गई, लेकिन बस का पिछला पहिया सड़क के किनारे एक पेड़ में फंस गया और बस पानी से भरे एक कुएं के किनारे रुक गई। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना में चालक सहित 17 यात्री मामूली रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी स्थिर हालत में हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही तासगांव पुलिस मौके पर पहुंची और सभी यात्रियों के गंतव्य तक जाने की व्यवस्था की। साथ ही मामले की आगे की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव