राष्ट्रीयकृत बैंक में चोरी की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
सिलीगुड़ी, 13 जनवरी (हि. स.)। फूलबाड़ी में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में चोरी होने का मामला सोमवार को सामने आई है।
दरअसल, शनिवार और रविवार दो दिन बैंक में अवकाश था। सोमवार को जब कर्मचारी बैंक खोलने पहुंचे तो बैंक का सारा सामान बिखरा पड़ा था। तब चोरी होने के बात सामने आई।
इसके बाद बैंक प्रबंधक की तरफ से एनजेपी थाने की पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है।
बैंक प्रबंधन की तरफ से बताया गया चार कम्प्यूटर की चोरी हुई है। हालांकि बैंक से रूपए की चोरी नहीं हुई है।
सूत्रों के अनुसार, बैंक एक घर की दूसरी मंजिल पर है। दो चोर घर के पीछे का गेट तोड़कर अंदर घुस गए। फिर वे ऊपर की ओर चढ़े। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथों लग गई है। जिसमें साफ देखा जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 11.18 बजे दो नकाब पोश चोर बैंक में दाखिल हुए। फिर चोरी की घटना को अंजाम दिया। एनजेपी थाने की पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार