दूसरे समाज की लडक़ी से शादी करने पर समाज से किया बहिष्कृत, मामला दर्ज

जोधपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। कमिश्नरेट के लूणी थाने में कोर्ट के आदेश पर जातीय पंचों की ओर से समाज से बहिष्कृत करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। परिवाद में आरोप लगाया गया है कि दूसरे समाज की लडक़ी से शादी करने पर समाज के जातीय पंचों ने उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया। इतना ही नहीं सात लाख रुपये का जुर्माना देने की मांग भी रखी। इसको लेकर अब दो दर्जन पंचों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

थाने में दर्ज हुए मामले में जेठाराम पालीवाल ने बताया कि उसने साल 2019 में इंदौर की रहने वाली कुमकुम के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी की थी। उसके तीन साल का बेटा भी है। शादी के तीन साल बाद उनके समाज के लोगों ने एक बैठक बुलाई जो दंडी स्वामी मंदिर भटिंडा में हुई। यहां समाज के सौ से अधिक लोग शामिल हुए। उन्होंने उनके परिवार वालों को भी बुलाया और खाप पंचों ने उनके परिवार के लोगों को दूसरे समाज की लडक़ी से शादी करने को लेकर ताने दिए और उन्हें समाज से बाहर कर हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुना दिया। इसके चलते अब कोई भी उनके घर पर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं पंचों ने समाज में वापस शामिल करने के लिए सात लाख रुपये देने की डिमांड भी की है। इसको लेकर लूणी थाने में रिपोर्ट दी गई, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। उसके बाद पीडि़त ने कोर्ट की शरण ली। अब कोर्ट के आदेश पर यह मामला दर्ज हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर