डिप्टी कमांडेंट के 4 पद, 10 हजार से ज्यादा आवेदन:बिना योग्यता भरे फार्म, विड्रो की आज लास्टडेट, सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र करना होगा अपलोड

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई डिप्टी कमांडेंट की भर्ती में बिना योग्यता आवेदन करने वालों के लिए फार्म विड्रो की आज यानी 9 मई लास्ट डेट है। चार पदों के लिए 10 हजार से ज्यादा आवेदन मिले और जब आयोग ने इसकी जांच की तो इसका खुलासा हुआ। इसके बाद आयोग ने कैंडिडेट्स को फार्म विड्रो करने का मौका दिया। साथ ही योग्य कैंडिडेट्स को सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र अपलोड करने के निर्देश दिए। मार्च में निकाली थी वैकेंसी आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 18 मार्च 2025 को भर्ती का विज्ञापन जारी कर 24 मार्च से दिनांक 22 अप्रेल 2025 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए थे। चार पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी में उल्लेखित अनिवार्य योग्यताओं के अनुसार आवेदन करने के लिए केवल सेना के कैप्टन स्तर के सेवानिवृत्त/त्यागपत्र देने वाले भूतपूर्व अधिकारी अथवा इमरजेंसी व शॉर्ट सर्विस कमीशन से मुक्त/विमुक्त ही पात्र हैं। जांच में हुआ खुलासा भर्ती के लिए विशिष्ट योग्यता होने के उपरांत भी अनेक अयोग्य अभ्यर्थियों ने इस पद के लिए आवेदन किया। ज्यादा संख्या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने पर प्राप्त आवेदनों की आयोग द्वारा जांच की गई। इसके बाद योग्यता न होने पर भी आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आगाह किया कि वे अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र 9 मई 2025 तक विड्रॉ कर लेवें अन्यथा उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 को अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। योग्य अभ्यर्थियों को भी अपलोड करना होगा सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले विज्ञापन के अनुसार वांछित अनिवार्य योग्यताधारी अभ्यर्थियों को भी अपना सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र ऑनलाईन आवेदन पत्र के साथ 9 मई 2025 तक अपलोड करना होगा। सेवानिवृत्ति प्रमाण-पत्र अपलोड करने के लिए ऑनलाईन संशोधन एवं ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ करने का लिंक 9 मई तक सक्रिय रहेगा।

   

सम्बंधित खबर