परीक्षाओं के चलते आधी रात को मोबाइल चला रही थी छात्रा, पिता ने रोका तो नदी में कूद कर दे दी जान

मंडी, 10 मार्च (हि.स.)। सालाना परीक्षाओं के चलते बाप ने जब आधी रात को देखा कि सुबह बेटी का पेपर है और वह मोबाइल पर व्यस्त है तो उसे रोका, टोका, उससे मोबाइल ले लिया और यह कह कर कल वह फिर से उसे मोबाइल दे देगा, अभी सो जाओ, कल पेपर देना है मगर बेटी मोबाइल छीने जाने से इतनी नाराज हो गई कि चुपचाप आधी रात को ही घर से निकल गई और नदी में जाकर छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। यह खौफनाक व चौंका देने वाली घटना छोटी काशी मंडी में घटित हुई है।

छात्रा नव्या कुमारी पुत्री रोहित शर्मा मूल रूप से जिले के गोहर की रहने वाली थी जो अपने पिता जो सरकारी नौकरी करते हैं के साथ मंडी में रह रही थी। मिली जानकारी के अनुसार नव्या शर्मा 11 वीं छात्रा थी और नॉन मेडिकल की पढ़ाई मंडी में कर रही थी। इन दिनों सालाना परीक्षाएं चली हुई हैं और सोमवार को उसका पेपर था। पिता ने आधी रात को देखा कि सुबह तो बेटी का पेपर है, रात के 12 बज गए हैं, मगर बेटी मोबाइल पर व्यस्त है। एक पिता को जो कहना चाहिए था उसी के अनुरूप रोहित शर्मा ने भी बेटी नव्या के हाथ से फोन ले लिया और कहा अभी सो जाओ, सुबह परीक्षा है मोबाइल आपको दे दूंगा मगर शायद बेटी इसका बुरा मान गई और जैसे ही पिता सोने के लिए चला गया तो वह चुपचाप कमरे से बाहर निकली और विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में छलांग लगा दी। सुबह बेटी को कमरे से गायब पाकर पिता ने अपने सहयोगियों के साथ उसकी तलाश शुरू की और किसी आशंका के चलते जब नदी की ओर सड़क के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए तो पता चला कि वह नदी की तरफ गई है।

पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने अपनी राहत टीम के साथ नदी में तलाश की तो पुल से लगभग आधा किलोमीटर नीचे केंद्रीय विद्यालय के पास सोमवार दोपहर को उसका शव बरामद कर लिया। पिता रोहित शर्मा ने स्वयं इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आधी रात को जब पिता ने बेटी को फोन चलाते हुए देखा तो गुस्से में फोन छीनकर बेटी को डांट लगा दी। साथ ही यह भी कहा कि अभी सो जाओ, कल एग्जाम है और उसके बाद तुम्हें फोन दोबारा मिल जाएगा। बेटी ने इतना दिल पर ले लिया कि रात को लगभग 2 बजे घर से भागकर विक्टोरिया पुल से ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर दी।

पिता के अनुसार नव्या एक होनहार लड़की थी, पढ़ने में भी होशियार थी मगर मोबाइल को लेकर ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगी, ऐसा उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। मंडी में इस घटना को लेकर सनसनी है तथा बच्चों में देर रात तक मोबाइल पर डटे रहने के दुष्परिणामों को लेकर अभिभावकों में चिंता भी पैदा हुई है

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर