अभाविप ने कराई विज्ञान और तकनीकी विषय पर प्रतियोगिता, 18 जिलों से विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा

लखनऊ, 09 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विज्ञान और तकनीकी पर विभिन्न 25 प्रतियोगिताएं की गयी। छह फरवरी से आठ तक चलीं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को रविवार को पुरस्कृत किया गया। राम स्वरूप विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आईआईटी कानपुर क पद्मश्री प्रोफेसर एच.सी. वर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर काफी संख्या 18 जिलों से आये 10 हजार से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे। वहीं 1500 से अधिक विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया।

प्रो. वर्मा ने आये हुए विद्यार्थियों से वार्तालाप किया एवं जिज्ञासापूर्ण वैज्ञानिक प्रश्नों का उचित उत्तर दिया। इस अवसर पर प्रो. वर्मा ने जीवन के संघर्षों और उसके समाधान पर विशेष चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हर क्षेत्र में संघर्ष है, लेकिन उस पर चिंतन कर आगे बढ़ने से हम हर कठिनाई को दूर कर सकते हैं। किसी भी कठिनाई पर चिंता नहीं, चिंतन करना चाहिए।

कार्यक्रम में कुलाधिपति डॉ. पंकज अग्रवाल, प्रतिकुलाधिपति पूजा, विकास कुमार मिश्र, विश्वविद्यालय क्लब के समन्वयक डॉ. वीना सिंह ,कार्यक्रम समन्वयक व सविष्कार प्रान्त प्रमुख डॉ विनीत कुमार गुप्ता , डॉ सत्यभूषण , इंजीनियर कार्तिकेश तिवारी , इंजीनियर अभिषेक सक्सेना, डॉ.मंजू, डॉ. निधि तिवारी, मेघा अग्रवाल इत्यादि महानुभावों की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत संगठन के विशिष्ट सदस्य अंशुल विद्यार्थी ( प्रांत संगठन मंत्री ) , तथा अनुज ( महानगर संगठन मंत्री ), सविष्कार से अनिकेत ने विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण करके विद्यार्थियों से संवाद. स्थापित किया । अवसर एवं विवेका के अंतर्गत 25 कार्यक्रम हुए जिसमें 1500 छात्र – छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे भाग लिया हुआ है। कार्यक्रम में 18 जिलों के विभिन्न विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्रोफेसर बिनीत कुमार गुप्ता ने आये हुए सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम संयोजक अभय राम त्रिपाठी, अभाष पाण्डेय, तुषार त्रिवेदी, नित्यम त्रिपाठी व आयुष गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

   

सम्बंधित खबर