ऑपरेशन सिंदूर बहादुरी की याद दिलाता है : प्रो पवन चक्रवर्ती
- Admin Admin
- May 18, 2025

-ट्रिपल आईटी के छात्रों ने गुलाब दूध का वितरण किया
प्रयागराज, 18 मई (हि.स.)। देशभक्ति और सामुदायिक भावना का भावपूर्ण प्रदर्शन करते हुए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) इलाहाबाद के विद्यार्थियों ने रविवार को झलवा मुख्य मार्ग पर गुलाब दूध वितरण अभियान का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्रो पवन चक्रवर्ती ने कहा, यह आयोजन हमारे सैनिकों को धन्यवाद कहने का तरीका था। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य उपलब्धि नहीं है, यह उस बहादुरी की याद दिलाता है जो हर दिन हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करती है। एक प्रमुख तकनीकी संस्थान के रूप में, हम मेक इन इंडिया की भावना के साथ खड़े हैं, जो हमारे सशस्त्र बलों के साहस से प्रेरित नवाचार, सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर मुकुल शरद सुतावने के आशीर्वाद और प्रोत्साहन से संभव हुआ।
इस पहल को विशेष रूप से आईआईआईटी के कार्यवाहक निदेशक प्रो. शेखर वर्मा ने प्रोत्साहित किया था। इन विद्यार्थियों को संकाय सदस्यों प्रो. पवन चक्रवर्ती डीन (छात्र), डॉ. मंदार कार्यकर्ते कुलसचिव, डॉ. मनीष कुमार चीफ प्रॉक्टर एवं स्टाफ सदस्यों का समर्थन और मार्गदर्शन मिला।
संस्थान के पीआरओ डॉ पंकज मिश्र ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य भारत के रक्षा इतिहास में एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक मील का पत्थर माने जाने वाले ऑपरेशन सिंदूर की विजयी परिणति का जश्न मनाते हुए चिलचिलाती गर्मी से राहत प्रदान करने में छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और राहगीरों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारतीय सशस्त्र बलों के साहस, एकता और बलिदान के लिए प्रतीकात्मक श्रद्धांजलि के रूप में ठंडा गुलाब दूध वितरित किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व बी.टेक प्रथम वर्ष के उत्साही छात्रों के एक समूह ने किया। जिन्होंने संस्थान के अन्य छात्रों के साथ-साथ युवा ऊर्जा और राष्ट्रीय गौरव का प्रदर्शन किया। इन छात्रों में पारस बंसल, जशन गोयल, वरदान गुप्ता, चुन्नित गोयल, निखिल गोयल, पार्थ गुप्ता, पार्थ खत्री, अनुज पाराशर, अगम घोत्रा, हिमांशु ग्रेवाल, तनिष्क गर्ग, कृष वर्मा, रुशल वर्मा और शिखर शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र