संधोल के सुदेश कुमार आईटीबीपी में बने कमांडेंट, खुशी की लहर

मंडी, 02 मई (हि.स.)। जिला मंडी के दूरस्थ क्षेत्र धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाले संधोल के सुदेश कुमार राणा आईटीबीपी में कमांडेंट के पद पदोन्नति हुई है। पूरे क्षेत्र में अपने इस लाल की उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है। आईटीबीपी के महानिदेशक राहुल रसगोत्रा ने शुक्रवार को एक गरिमापूर्ण समारोह में उन्हें पीपिंग करके नया रेंक लगाया। इस मौके पर उनके परिजन भी मौजूद रहे। नई दिल्ली से सुदेश कुमार राणा के परिजनों द्वारा यह जानकारी दी गई ।

सुदेश राणा वर्तमान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी मुख्यालय, नई दिल्ली में तैनात हैं। उन्हें इससे पूर्व गणतंत्र दिवस 2025 के अवसर पर उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान किया जा चुका है। वे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सन्धोल क्षेत्र स्थित ग्राम बहालु के निवासी हैं।

अपने तीन दशक से अधिक की सेवा अवधि में राणा ने एसपीजी, सीबीआई एवं एनआईए जैसी भारत की शीर्ष सुरक्षा और जांच एजेंसियों में कार्य किया है। उनके योगदान को एसपीजी निदेशक का गोल्ड डिस्क, आईटीबीपी निदेशकों के प्रशंसा पत्र, जम्मू-कश्मीर डीजीपी का प्रशंसा पत्र, और आईटीबीपी महानिदेशक के गोल्ड डिस्क सहित अनेक सम्मानों से मान्यता दी गई है।

सेनानी यानी कमाडेंट पद पर सुदेश राणा की पदोन्नति से उनके गृह क्षेत्र में हर्ष की लहर है और यह सफलता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर