
मुरादाबाद, 04 मार्च (हि.स.)। एमजेपी रूहलेखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक, परास्नातक दूसरे और तीसरे वर्ष की परीक्षाओं में नाट क्लीयर्ड आने वाले विद्यार्थियों के लिए सुधार परीक्षा आवेदन की तारीख बढ़ा दी गई है। हिंदू कालेज मुरादाबाद के प्राचार्य डाॅ. सत्यव्रत सिंह रावत ने बताया कि छात्र-छात्राएं 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।
कॉलेजों में संचालित वार्षिक प्रणाली के तहत स्नातक स्तर पर दूसरे और तीसरे वर्ष, परास्नातक स्तर पर दूसरे वर्ष के विद्यार्थी एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम (वार्षिकी) के स्नातक और परास्नातक के संस्थागत-पूर्व परीक्षा वर्ष 2025, विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम 2024 में नाट क्लीयर्ड आया है। इसके अलावा पूर्व के वर्षों में स्नातक स्तर पर खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा और पर्यावरण विज्ञान में नाट क्लीयर्ड आया है, उनकी सुधार परीक्षा के लिए पांच मार्च तक आवेदन और शुल्क जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन सत्यापित करने की अंतिम तारीख सात मार्च है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल