स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक से 15 अप्रैल तक मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (हि.स.)। स्वच्छता अभियान को मिशन के रूप में आगे ले जाने के मकसद को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी सुविधाओं और केन्द्रों पर मंगलवार से स्वच्छता पखवाड़ा शुरू किया गया है। मंगलवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता को सर्वोच्च महत्व और प्राथमिकता दी है। उनके दृष्टिकोण स्वच्छता का मिशन एक दिन का अनुष्ठान नहीं बल्कि आजीवन अनुष्ठान है। इससे प्रेरित होकर 1 से 15 अप्रैल तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने की शुरुआत की गई है।
जेपी नड्डा ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री कहते हैं, स्वच्छता नेताओं और सरकारों के प्रयासों से नहीं बल्कि समाज के प्रयासों से ही प्राप्त की जा सकती है। इसलिए आज स्वच्छता अभियान एक सामाजिक आंदोलन बन गया है। उन्होंने जन भागीदारी की इस भावना को अपनाते हुए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों से इससे जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़े लोग इस मिशन में उत्साहपूर्वक चैंपियन बनने को अपना व्यक्तिगत मिशन बनाएं। अपने आस-पास और समुदायों के लोगों को इस राष्ट्रीय अभियान में स्वच्छाग्रही बनने के लिए प्रोत्साहित करें, शामिल करें और सशक्त बनाएं।
जेपी नड्डा ने विश्वास व्यक्त किया कि एक जन आंदोलन न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं के कायाकल्प की ओर ले जा सकता है, बल्कि हमारे आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता के उच्च स्तर से हमारे सामूहिक स्वास्थ्य सूचकांकों में बेहतर लाभ हो सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी