पं.दीन दयाल उपाध्याय जीआरपी ने 1 कुंतल चांदी के साथ तीन युवकों को पकड़ा

चंदौली,01 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के पंडित दीन दयाल उपाध्याय ( पीडीडीयू ) जंक्शन पर जीआरपी ने प्लेटफार्म संख्या 2 से तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक कुंतल 3 किलो चांदी और 3 लाख 75 हजार रूपए नगद बरामद किया। बरामद चांदी की कीमत लगभग एक करोड़ रूपए आंकी गई है। जीआरपी ने व्यापार कर व आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।

जीआरपी क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने रविवार को ये जानकारी पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि जीआरपी प्रभारी सुनील कुमार सिंह जवानों के साथ संदिग्ध यात्रियों और उनके सामान की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 1/2 पर तीन संदिग्ध युवक आते दिखे। जीआरपी टीम ने उन्हें रोक कर उनके पिट्ठू बैगों की तलाशी ली तो उसमें चांदी की सिल्ली और 03 लाख 75 हजार रुपये नगद मिला। तीनों को जीआरपी थाने लाया गया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम चौबीस परगना पश्चिम बंगाल निवासी सुदीपतो मंडल, अभिजीत मंडल, हावड़ा निवासी राकेश यादव बताया। तीनों बरामद चांदी से जुड़ा कोई कागजात नहीं दिखा पाए। इसके बाद जीआरपी ने पूरे मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी। जीआरपी तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। पूछताछ में तीनों ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल जाने के लिए डीडीयू स्टेशन पर आए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर