बलरामपुर : राज्योत्सव में भी तिरपाल में ढकी रही अटल जी की प्रतिमा
- Admin Admin
- Nov 04, 2025
बलरामपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर जहां पूरे प्रदेश में विकास और उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है, वहीं बलरामपुर जिले में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा अब भी तिरपाल में ढकी हुई है। लगभग 16 लाख रुपये की लागत से तैयार यह प्रतिमा राज्योत्सव के मुख्य समारोह के दौरान भी अनावरण की प्रतीक्षा करती रही।
शहीद पार्क के सामने बने अटल चौक पर प्रतिमा और परिसर लगभग पूरी तरह तैयार हैं। लाइटिंग, पाथवे और सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। बावजूद इसके लोकार्पण न होने से यह स्थल ‘तैयार होकर भी अधूरा’ नजर आया। नागरिकों का कहना है कि यह स्थिति एक तरह से जिले की प्रशासनिक उदासीनता का प्रतीक है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार ने काम समय पर पूरा कर दिया था, लेकिन विभागीय स्तर पर पहल न होने से राज्योत्सव के पहले परिसर का उद्घाटन नहीं हो सका। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते इसे जनता के लिए खोला जाता, तो यह स्थल बलरामपुर की पहचान बन सकता था। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सीएमओ प्रणव राय ने बताया कि कृषि मंत्री राम विचार नेताम के हाथों 14 नवम्बर को अटल परिसर का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। फिलहाल, अटल जी की प्रतिमा तिरपाल में ढकी, मानो प्रशासनिक तारीख़ तय होने का इंतज़ार कर रही हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय



