राजपुरा टनकपुर रोड मे बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का हुआ विरोध…
- Admin Admin
- Oct 28, 2025
हल्द्वानी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। राजपुरा टनकपुर रोड क्षेत्र में आज जब विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब कर्मचारी मीटर लगाने की प्रक्रिया में थे, तभी स्थानीय लोगों ने मीटर उनके हाथों से हटा दिया और स्पष्ट कहा कि वे किसी भी कीमत पर बिना उनकी सहमति के स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। लोगों का आरोप है कि उनसे बिना भरोसे और जानकारी के ज़बरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिससे उन्हें बिल बढ़ने और तकनीकी गड़बड़ियों की आशंका है।
वहीं दूसरी ओर, विद्युत विभाग का कहना है कि लोगों के बीच कुछ गलतफहमियाँ हैं, जिन्हें दूर करने के लिए बातचीत की जाएगी। विभाग ने यह भी बताया कि फिलहाल टनकपुर रोड क्षेत्र में आज स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य रोक दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



