शिक्षक राष्ट्र एवं समाज का निर्माता : डाॅ. कुशवाह

धौलपुर, 28 सितंबर (हि.स.)।

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर ) धौलपुर का दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय हिना रिसोर्ट में किया गया। आयोजन में शिक्षकों की समस्याओं तथा उनके समाधान पर मंथन हुआ। इसके साथ ही सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा प्रतिभाओं को सम्मान भी किया गया।

मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह राजावत ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की धुरी है। शिक्षक को अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ करना चाहिए। भाजपा नेता डॉ. शिवचरण कुशवाहा ने कहा की शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है जो अपने कठिन परिश्रम एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ भावी पीढ़ी का निर्माण करता है। अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा बारूपाल द्वारा की गई। संगठन के जिला अध्यक्ष औतारसिंह लहरी ने कहा कि संगठन द्वारा 10वीं व 12वीं के 100 से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया है। इसके साथ ही उप प्रधानाचार्य पदोन्नति पर सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। संगठन की जिला महिला मंत्री शंकुतला ने कहा कि संगठन में शिक्षिकाओं की सहभागिता आवश्यक है। इसलिए महिला शिक्षिका भी संगठन की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता निभाएं। सम्मेलन में प्रदेश उपसभा अध्यक्ष शिवचरण मधुकर, प्रदेश संयुक्त मंत्री भूदेव मथुरिया, जिला अध्यक्ष भरतपुर उदल सिंह कैरो, अजाक जिला अध्यक्ष पप्पू सोनी,जिला महासचिव अजमेर सिंह,जिला कोषाध्यक्ष बिरम सिंह,माता प्रसाद नेकपुर एवं संरक्षक नेतराम प्रभाकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर धोर्य ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर