कार पलटने से नाबालिग की मौत

कोलकाता, 20 अप्रैल (हि. स.)। गार्डेनरीच फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर कार पलटने से एक नाबालिग की मौत हो गई जबकि पांच घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत का नाम शुभम दास (17) है। वह गार्डनरीच पहाड़पुर इलाके का निवासी है। शुभम शुक्रवार रात दोस्तों के साथ चाय पीने निकला था। इस इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार गार्डेनरीच फ्लाईओवर पलट गई। शुभम कार के नीचे दब गया जबकि उसके दोस्त कार के भीतर फंस गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर