ठाणे में दो वाहनों की टक्कर में दो लोगों की मौत, 7 घायल
- Admin Admin
- Jun 19, 2025
मुंबई, 19 जून (हि.स.)। ठाणे जिले के शाहपुर तहसील में वासिंद के पास समृद्धि हाईवे पर गुरुवार को सुबह क्रूजर जीप और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। शाहपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने घायलों को भिवंडी जिला उप अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस के अनुसार परभणि जिले से क्रुजर जीप से नौ लोग भिवंडी में अपने रिश्तेदार के यहां आज सुबह आ रहे थे। अचानक शाहपुर तहसील में वासिंद और आमने के बीच क्रुजर जीप सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। इस घटना में अब्दुल पाशा शेख (65) और जाहिद सिद्दीकी (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। घायलों में 2 बच्चे, 3 महिलाएं और 2 पुरुष हैं और इनमें से दो से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। शाहपुर पुलिस स्टेशन की टीम ने दोनों शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



