विधानसभा स्पीकर को हटा देना चाहिए ताकि वक्फ अधिनियम पर चर्चा हो सके- सज्जान लोन
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

जम्मू, 7 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए दावा किया कि पार्टी को उनके द्वारा नियुक्त स्पीकर को हटा देना चाहिए ताकि विधानसभा में वक्फ अधिनियम पर चर्चा हो सके।
लोन ने कहा कि चर्चा की मांग करने वाले एनसी विधायकों में नाटक की बू आ रही है क्योंकि पार्टी के अपने स्पीकर अब्दुल रहीम राथर ने नियम 58 के तहत वक्फ विधेयक पर चर्चा से इनकार कर दिया था। इससे पहले पीडीपी ने सदन में एक नया प्रस्ताव पेश किया था जिसमें केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन अधिनियम को निरस्त करने का आग्रह किया गया था।
सज्जाद लोन ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा कि स्पीकर साहब को एनसी का विशेषाधिकार है, वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के स्पीकर हैं। पार्टी ने उन्हें चुना है, अगर पार्टी को लगता है कि वह बाधा डाल रहे हैं तो अविश्वास प्रस्ताव लाएँ, उन्हें बदलें और नया स्पीकर लाएँ, अन्यथा इसमें नाटक की बू आ रही है। अन्य प्रस्तावों के निरस्त होने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे पहले अन्य प्रस्ताव भी निरस्त हो गए थे, हम बाकी सब क्यों निरस्त कर रहे हैं। अगर एनसी में सभी को लगता है कि चर्चा होनी चाहिए तो नया अध्यक्ष लाओ। इसमें इतनी बड़ी बात क्या है।
सज्जाद लोन को विधानसभा में अन्य एनसी विधायकों के साथ बहस करते हुए भी देखा गया। वक्फ बोर्ड सुधारों पर चर्चा की मांग को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अराजकता के बाद पीडीपी विधायक वहीद पारा को मार्शलों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। इसके बाद सदन को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
एनसी विधायक अल्ताफ कालू ने स्थगन प्रस्ताव पेश किया था और सदन में बोलने के लिए समय मांगा था लेकिन अध्यक्ष ने कोई जवाब नहीं दिया। पीडीपी विधायक वहीद पारा और पार्टी के अन्य विधायक कुछ कागजात दिखाते हुए सदन के वेल में पहुंच गए। इसके बाद उन्हें मार्शलों द्वारा बाहर निकाल दिया गया। एनसी नेता जो सदन के वेल में पहुंच गए थे जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन के साथ बहस में शामिल हो गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता