चीजों को रातों-रात नहीं बदला जा सकताः सलमान अली सागर
- Admin Admin
- Jan 15, 2025
श्रीनगर, 15 जनवरी (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेता और हजरतबल के विधायक सलमान अली सागर ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज पर सवाल उठाने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की चिंताओं को धीरे-धीरे दूर कर रही है और इस प्रक्रिया में समय लगेगा क्योंकि चीजों को रातों-रात नहीं बदला जा सकता।
श्रीनगर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए एनसी नेता सलमान अली सागर ने कहा कि सरकार एक प्रक्रिया की नींव रख रही है जो आने वाले समय में पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चाहे बुनियादी ढांचे के विकास का मुद्दा हो या सैटेलाइट टाउनशिप का, आने वाले समय में सभी चीजें साफ हो जाएंगी। उन्होंने विपक्ष पर सस्ती आलोचना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमें एक निश्चित समय में अपना काम करने दें। उन्होंने कहा कि एनसी जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सहयोगी नहीं है बल्कि हम इंडी ब्लॉक का हिस्सा हैं। हमारा कांग्रेस के साथ गठबंधन है, भाजपा के साथ नहीं। हमारे विरोधियों ने ही जम्मू-कश्मीर में भाजपा की पैठ बनाई है। हालांकि यह एक सच्चाई है कि केंद्र में भाजपा की सरकार है और शासन के सुचारू संचालन के लिए हमें उनके साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखने होंगे। अगर कांग्रेस और माकपा जैसी अन्य सरकारें होतीं तो हम उनके साथ भी ऐसे ही संबंध बनाए रखते।
सैटेलाइट टाउनशिप संबंधी सवाल पर एनसी नेता ने विपक्ष को चुनौती दी वे एक भी बाहरी व्यक्ति की पहचान करें जिसे वहां आवास दिया गया हो। यह केवल गंदी और तुच्छ राजनीति है। हमारे विरोधियों को आराम करने और हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार पर आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है। ऐसे टाउनशिप केवल स्थानीय निवासियों के लिए हैं।
उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही हम श्रीनगर स्मार्ट सिटी परियोजना में काम की खराब गुणवत्ता देख सकते थे। आज हमारी चिंताएं सच साबित हुई हैं। उन्होंने याद किया कि कैसे उनकी पार्टी स्मार्ट स्ट्रीट परियोजना के बारे में चिंता जताने वाली पहली पार्टियों में से थी। हमने पहले ही खामियों को इंगित किया था और इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। काम जल्दबाजी में किया गया था और सड़कों और इमारतों सहित इस तरह के बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के लिए दी गई समय सीमा अवास्तविक थी। अब हम इसके परिणाम देख रहे हैं क्योंकि खराब गुणवत्ता वाले निर्माण का खुलासा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उचित योजना की कमी के कारण वर्तमान स्थिति पैदा हुई है। दुर्भाग्य से हमने जो भविष्यवाणी की थी वह सच हो गई है। सत्ता में बैठे लोग पांच साल से एक ही वादे कर रहे हैं लेकिन परिणाम नहीं दे रहे। हालांकि हमें विश्वास है कि वे जितना अधिक बोलेंगे, हम उतना ही बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हम अपने काम को खुद बोलने देने में विश्वास करते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह