चूड धार चोटी से लापता श्रद्धालु का तीसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

नाहन, 02 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी पवित्र तीर्थस्थल चूड़धार चोटी से लापता श्रद्धालु का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया। शनिवार को पुलिस, स्थानीय लोग और एसडीआरएफ की टीम ने नोहराधार की तरफ से रेस्क्यू शुरू किया। लापता ट्रैक्टर का पता लगाने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया गया। रविवार को फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीमों को सर्च ऑपरेशन में लगा रखा है। सिरमौर जिले की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में शिवरात्रि के दिन से लापता ट्रैक्टर का कोई पता नहीं चल पाया है।

शनिवार को एसडीआरएफ सहित पुलिस सहित राजस्व विभाग की 14 सदस्य टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मगर युवक का कोई पता नहीं चल पाया।

बताते चलें की चूड़धार की चोटी पर 7 से 8 फुट तक बर्फ जमी है। शनिवार को शाम तक भी टीमों ने चूड़धार में लापता 28 वर्षीय अक्षय सनी पुत्र अनिल साहनी को ढूंढने का प्रयास किया। अक्षय हरियाणा के पंचकूला का निवासी है और शिवरात्रि के दिन अपने एक दोस्त के साथ चूड़धार पहुंचा था मगर, यहां चोटी पर पहुंचने के बाद अक्षय अचानक लापता हो गया। लापता अक्षय को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम ने चप्पा चप्पा छान मारा लेकिन, युवक का सुराग नहीं लगा। सर्च ऑपरेशन के दौरान अत्याधुनिक ड्रोन की भी मदद ली गई। मगर, लापता युवक को खोज नहीं जा सका।

बताते चलें कि सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी पर इस समय तापमान माइनस डिग्री चला हुआ है। जिसके चलते चोटी और चोटी के आसपास हाड़ गलने वाली ठंड सहित तमाम दुश्वारियां है। पहाड़ी रास्तों पर रेस्क्यू जोखिम भरा है मगर, रेस्क्यू टीम जान जोखी में डालकर युवक को ढूंढने में लगी है। एसडीएम संगडाह मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

एसडीएम ने बताया कि लापता युवक को खोजने के लिए 14 सदस्यों का बचाव दल सर्च अभियान में जुटा है। खोज अभियान में ड्रोन की मदद ली जा रही है। मगर चूडधार चोटी और आसपास 7 से 8 फीट बर्फ रेस्क्यू में लगातार बाधा बन रही है।

उक्त मामले सहित प्रदेश में कई स्थानों पर भारी वर्ष हुई है व् हिमपात भी हुआ है। इस पर उद्योग मंत्री ने बताया कि वर्षा से किसानो को राहत मिली है और कई स्थानों पर नुकसान भी हुआ है। चूड धार में लापता हुए श्रद्धालु की खोज में सिरमौर

जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीमों की तैनाती की है व् सर्च ऑपरेशन चल रहा है जल्द ही लापता श्रद्धालु को ढूंढ लिया जायेगा

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर