(न्यूज अपडेट) तीन लाख रुपये का कर्जा और दूसरी जेल में शिफ्ट होने के लिए दी थी उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी

जयपुर, 27 मार्च (हि.स.)। लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी देने वाले सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर जयपुर पूर्व नारायण बाजिया के नेतृत्व में 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की टीम ने देर रात तक जयपुर जेल में सर्च अभियान चलाया था।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि लाल कोठी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी देने वाला शाहनील निवासी शास्त्री नगर जयपुर,वसीम खान निवासी झोटवाड़ा जयपुर,मनीष परिहार निवासी जोधपुर,विकमसिह बडोद जिला सवाई माधोपुर को सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है और वहीं सिम धारक जुनैद निवासी झोटवाड़ा जयपुर सहित जेल में सिम पहुंचाने वाले अशरफ निवासी झोटवाड़ा जयपुर को भी पकड़ा है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ने बताया कि पुलिस थाना लाल कोठी जयपुर के इलाके में केंद्रीय कारागार जयपुर से गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर के 100 नंबर पर कॉल आया कि उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को मरवा देंगे और वह अनिल बोल रहा है।। इस पर वारदात को गंभीरता से लेते हुए एक पुलिस टीम गठित की गयी। टीम ने जिस नंबर से पीसीआर में काल आया उसका सीडीआर विश्लेषण कर सीएसटी व जयपुर के अलग अलग क्षेत्रों में 15 जगह दबिश दी गई। जिसमें आरोपित जनैद व अशरफ को भी दस्तयाब किया गया। जिस मोबाइली से फोन किया गया था वह सिम भी जुनैद के नाम से ही थी। जुनैद ने उक्त सिम आरोपी शाहनील तक किस माध्यम से पहुंचाई। जिसके संबंध में जांच पड़ताल जारी है।

जेल में ही किराये पर फोन देने का व्यवसाय चला रखा था आरोपी शाहनील ने

जानकारी में सामने आया कि आरोपित शाहनील ने जेल में ही किराये पर फोन देने का व्यवसाय चला रखा है। वार्ड नम्बर 9 में वह बंदियों से प्रत्येक मिनट के 100 रुपये वसूलता है। शाहनील और किन किन बंदियों को मोबाइल बात करने के लिए देता था उस संबंध में पूछताछ जारी है। जिन्होनें उक्त बरामद मोबाईल का उपयोग किया उन कैदियों में से एक बंदी विक्रम सिंह है। जो शाहनील से उक्त मोबाइल लेकर कंट्रोल रूम 100 नंबर पर काल करके उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को मारने की धमकी दी। विकम सिंह के उक्त जेल में तीन लाख रुपये का कर्जा होने के कारण वह दूसरी जेल में शिफ्ट होना चाहता था। इसलिए उसने धमकी देना पूछताछ से सामने आया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस मामले में जेल प्रशासन व अन्य जिन जिन लोगों की संलिप्तता है, उस संबंध में अनुसंधान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर