पूर्व सांसद नवनीत राणा को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई, 29 अक्टूबर (हि.स.)। अमरावती जिले में भाजपा नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा को बुधवार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है। नवनीत राणा के पीए ने आज इस पत्र के आधार पर राजाराम पेठ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है। इस मामले की गहन छानबीन राजाराम पेठ पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

इस मामले की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि नवनीत राणा को पत्र भेजकर बेटे के सामने दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया गया है। अब तक की छानबीन में पता चला है कि यह पत्र हैदराबाद के जावेद नामक शख्स ने भेजा है। मामले की छानबीन जारी है और जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले भी नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। इसलिए पुलिस इस मामले में सतर्कता से कार्रवाई कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर