आईटीआई नाहन के 36 युवाओं का मारुति सुज़ुकी में चयन
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
नाहन, 06 दिसंबर (हि.स.)। मारुति सुज़ुकी लिमिटेड, गुरुग्राम द्वारा 18 नवंबर को आईटीआई नाहन में आयोजित कैंपस चयन प्रक्रिया का परिणाम 5 दिसंबर को जारी कर दिया गया है। कुल 52 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू में भाग लिया था, जिनमें से 36 युवाओं को चयनित किया गया है। इस उपलब्धि से आईटीआई नाहन में हर्ष का माहौल है।चयनित प्रशिक्षु अब कंपनी के मानेसर प्लांट में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। संस्थान की ओर से जॉइनिंग लेटर वितरण की प्रक्रिया भी पूरी कर दी गई है।
आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य अशरफ अली ने इस सफलता को विद्यार्थियों, प्रशिक्षकों और संस्थान के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि सभी चयनित युवाओं ने मेहनत और समर्पण से यह अवसर हासिल किया है और उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि कंपनी की ओर से नियुक्त युवाओं को ₹19,300 रुपये प्रतिमाह प्रारंभिक वेतन के साथ भोजन, यूनिफॉर्म, जूते और अन्य आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई जाएँगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर



