राज्यभर से आईं समाज की विभिन्न वर्गों की बहनों ने मुख्यमंत्री को बांधी राखी

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राखी बंधवाते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राखी बंधवाते मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल।

गांधीनगर, 19 अगस्त (हि.स.)। अपार स्नेह और भावनाओं के अटूट बंधन की अभिव्यक्ति के पवित्र उत्सव रक्षाबंधन के पर्व पर सोमवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को राज्यभर से आईं बहनों-माताओं ने रक्षा कवच के रूप में राखी बांधी।

प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की दीपिकाबेन के नेतृत्व और सहयोग से गांधीनगर स्थित मंत्रिमंडल निवास संकुल के सामुदायिक भवन में विशाल संख्या में उमड़ी विभिन्न जिलों की मातृ शक्ति ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी। महिला एवं बाल कल्याण मंत्री भानुबेन बाबरिया, गांधीनगर की विधायक रीटाबेन पटेल, महापौर मीराबेन तथा समाज के विभिन्न वर्गों की बहनों ने भूपेंद्र पटेल को राखी बांध रक्षा कवच प्रदान किया। नन्हीं बेटियों और दिव्यांग बहनों ने भी मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को राखी बांध आदर भाव व्यक्त किया। इस अवसर पर अहमदाबाद के साधना विनय मंदिर विद्यालय के बच्चों ने मुख्यमंत्री को 140 फुट की विशाल राखी भेंट की, जिस पर श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक लिखे हुए थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय / चन्द्र प्रकाश सिंह

   

सम्बंधित खबर