विद्युत स्पर्शाघात से स्कूली छात्र की मौत

नालंदा, 4 जनवरी (हि.स.)।नुरसराय थानाक्षेत्र के अस्ता मध्य विद्यालय प्रांगण में शुक्रवार की दोपहर में विद्युत स्पर्शाघात से एक स्कूली छात्र की मौत हो गयी। मृतक अस्ता गांव निवासी रमेश कुमार का बारह वर्षीय पुत्र मोहित कुमार है। घटनाक्रम के संबंध में बताया जाता है कि विद्यालय के शिक्षिका ममता देवी ने मोहित से वांस काटने काे कहा। वांस काटने के क्रम में वह बालक बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसका सारा शरीर झुलस गया।

शिक्षक और परिवार के लोग उसे ईलाज के लिए स्थानीय क्लीनिक में भर्ती कराया जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सकोंनें बेहत ईलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया जहां ईलाज के दौरान बालक की मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर नुरसराय थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। पुलिस मामले की अनुसंधान में जुट गयी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

   

सम्बंधित खबर