नालंदा, 31 जनवरी (हि.स.)।
जिला मुख्यालय स्थित रामचंद्र पूर में शुक्रवार को बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर से करीब 20 अवैध दुकानों को हटाया।
अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) काजले वैभव नितिन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।सूत्रों के मुताबिक राज्य खाद्य निगम गोदाम की दीवार और बाजार समिति की उत्तरी चारदीवारी के पास बनीनवनिर्मित सड़क पर कुछ व्यापारियों ने अवैध रूप से अस्थाई दुकानें स्थापित कर दी थीं। प्रशासन ने पहले ही इन व्यापारियों को नोटिस जारी किया था और उन्हें नवनिर्मित वेंडिंग प्लेटफॉर्म पर अपने व्यवसाय को स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद दुकानदारों ने कोई कदम नहीं उठाया।इसके बाद प्रशासन ने दंडाधिकारी की उपस्थिति में इन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी दुकानों को हटा दिया।
एसडीओ के अनुसार इस कार्रवाई का उद्देश्य शहर में अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करना है। वेंडिंग प्लेटफॉर्म पर किसी भी प्रकार की स्थायी या अस्थायी संरचना बनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।इस संबंध में एसडीओ नें बताया कि अतिक्रमणकारियों पर अतिक्रमण अधिनियम के तहत जुर्माना भी लगाया गया है। साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। ताकि बिहार शरीफ का विकास सुव्यवस्थित रूप से हो सके।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे