बरसात के मौसम में सतर्क रहें, नदी-नालों से दूर रहें, उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा की अपील

नाहन, 01 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिला की उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष प्रियंका वर्मा ने बरसात के मौसम में संभावित आपदाओं को देखते हुए जिला वासियों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून हिमाचल में सक्रिय है और सिरमौर जिला भूस्खलन व बाढ़ जैसी आपदाओं के प्रति अति संवेदनशील है। ऐसे में नागरिकों को चाहिए कि वे नदी-नालों, खड्डों व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें।

उपायुक्त ने लोगों से ‘सचेत’ और ‘दामिनी’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी है ताकि मौसम संबंधी जानकारी समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि बरसात के दौरान इन स्थानों पर नहाना, तैरना, कपड़े धोना या अन्य गतिविधियां करना जानलेवा साबित हो सकता है।

जिला में भ्रमण पर आने वाले पर्यटकों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उपायुक्त ने कहा कि पर्यटक मौसम की जानकारी रखें और पहाड़ों की ऊंची चोटियों, नदी-नालों व संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहें। उन्होंने होटल मालिकों से भी आग्रह किया कि वे पर्यटकों को सुरक्षित क्षेत्रों में ही ठहरने की सलाह दें।

उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे झुग्गी बस्तियों, अस्थायी आश्रयों और नदियों के किनारे रह रहे लोगों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करें। इसके अलावा, संवेदनशील क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने, सुरक्षित निकासी मार्ग और आपातकालीन आश्रय स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

उन्होंने पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन, राजस्व और अन्य विभागों के समन्वय से त्वरित प्रतिक्रिया दल को सक्रिय रखने और प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को शामिल करने की बात भी कही। किसी भी आपात स्थिति में नागरिक 1077 या 112 पर कॉल कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर